Advertisement
Watch | बिहार के मुस्लिम समुदाय के लिए कौन से मुद्दे ज़रूरी बन गए है?
बिहार के सीमांचल छेत्र में तीसरे चरण के मतदान में मुस्लिम समुदाय का मतदान एक महत्पूर्ण भूमिका रखता हैं. The New Leam के संवादाता अनीश अंकुर ने सामाज सेवक ग़ालिब खान और बिहार PUCL के महासचिव सरफ़राज़ से बातचीत की बिहार के मुस्लिम समाज के मुद्दों पर.